श्रीदेवी को ‘हवा हवाई’ रूप में देख इमोशनल हुए बोनी कपूर, तो बेटी जाह्नवी ने पकड़ा हाथ

नई दिल्‍ली: आज का दिन बोनी कपूर और उनकी बेटियों के लिए काफी भावनाओं से भरा है. दरअसल सिंगापुर के मैडम तुसाद म्‍यूजियम में आज श्रीदेवी के वैक्‍स स्‍टैच्‍यू का अनावरण किया गया है. इस मौके पर बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ सिंगापुर के इस म्‍यूजियम में पहुंचे हुए हैं. कुछ समय पहले बोनी कपूर को अपनी दोनों बेटियों के साथ सिंगापुर जाते हुए देखा गया था. मैडम तुसाद म्‍यूजियम में श्रीदेवी की प्रतिमा को उनकी सुपरहिट फिल्‍म 'मिस्‍टर इंडिया' के गाने 'हवा हवाई' के अंदाज में बनाया गया है. 

श्रीदेवी के इस स्‍टैच्‍यू से उनकी यादें एकदम ताजा हो रही हैं. इसमें श्रीदेवी से जुड़ी हर बारीकी का ध्‍यान रखा गया है. सामने आई ताजा तस्‍वीरों में बोनी कपूर, खुशी और जाह्नवी स्‍टैच्‍यू के पास नजर आ रहे हैं. तस्‍वीर में बोनी कपूर काफी इमोश्‍नल नजर आ रहे हैं और उन्‍होंने बेटी जाह्नवी का हाथ पकड़ रखा है.
श्रीदेवी का मैडम तुसाद सिंगापुर में बनाया गया मोम का पुतला काफी खास है. 20 आर्टिस्ट्स की टीम ने मिलकर श्रीदेवी के परिवार के साथ उनके पोज, एक्सप्रेशन, मेकअप और आइकॉनिक आउटफिट को रीक्रिएट करने में पांच महीने तक काम किया. सामने आई डिटेल के मुताबिक, श्रीदेवी के आउटफिट को रीक्रिएट करना सबसे ज्यादा चैलेंजिग रहा. श्रीदेवी का क्राउन, कफ्स, ईयरिंग्स और ड्रेस में मौजूद 3D प्रिंट को कई टेस्ट के बाद का पूरा किया गया.
बता दें कि श्रीदेवी की मौत के बाद उनके पहले जन्‍मदिन पर मैडम तुसाद म्‍यूजियम ने उन्‍हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके वैक्‍स स्‍टैच्‍यू बनाने की घोषणा की थी. इसी घोषणा में बताया गया था कि सितंबर में उनका स्‍टैच्‍यू बनकर तैयार हो जाएगा. श्रीदेवी का निधन पिछले साल दुबई में हुआ था. वह वहां एक पारिवारिक शादी का हिस्‍सा बनने पहुंची थीं और दुबई के बाथरूम में वह मृत पाई गई थीं.
 

Leave a Reply