संडे को निकले 126 पॉजिटिव 4 की मौत… सैंपल  कम हुए

ग्वालियर|  शहर में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने की संख्या कम होने के साथ ही कोरोना  संक्रमित की संख्या  भी घटने लगी है! रविवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 126 नए केस सामने आए हैं! वही कोरोना की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है! जिले में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 10000 के पार होने के बाद भी राजनेता कार्यक्रमों में उमड़ने वाली भीड़ पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है!  उपचुनाव का मौसम होने के कारण  राजनीतिक कार्यक्रमों में भीड़ भी जमकर उमड़ रही है! वहीं  स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना के संदिग्धों के सैंपल लेने की संख्या घटा दी है! शहर में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई मृतकों में देवेंद्र जैन 70 साल निवासी ग्वालियर रघुनाथ कुशवाहा 70 साल निवासी ग्वालियर अशोक कुमार 67 साल निवासी कंपू तथा कैलाशी निवासी 60 वर्षीय शामिल हैं!  पिछले 1 सप्ताह  से शहर में कोरोना के रोजाना 200 से अधिक केस निकल कर सामने आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के सैंपल लेने की संख्या घटने के साथी कोरोना के मरीजों की संख्या भी घटने लगी है! इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना कम हो गया है बल्कि सैंपल कम लेने के कारण की एक भी कम सामने आ रहे हैं!

Leave a Reply