हॉलीटेक का भारत में कल-पुर्जों का पहला विनिर्माण संयंत्र शुरू 

नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी शाओमी ने वैश्विक स्तर पर उसे कल-पुर्जों की आपूर्ति करने वाली कंपनी हॉलीटेक टेक्नोलॉजी ने भारत (ग्रेटर नोएडा) में अपने पहले विनिर्माण संयंत्र की शुरुआत की है। शाओमी ने कहा है कि हॉलीटेक टेक्नोलॉजी ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कल-पुर्जों के विनिर्माण करने वाले संयंत्र की स्थापना की है। दिग्गज चीनी कंपनी ने 2018 की पहली तिमाही में आपूर्तिकर्ता निवेश सम्मेलन के दौरान हॉलीटेक को देश में विनिर्माण के अवसरों की तलाश के लिए आमंत्रित किया था। उसने कहा है ‎कि हॉलीटेक टेक्नोलॉजी देश में अगले तीन साल में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। वह स्थानीय स्तर पर कॉम्पैक्ट कैमरा मॉड्यूल्स (सीसीएम), कैपेसिटिव टच स्क्रीन मॉड्यूल (सीटीपी), थिन फिल्म ट्रांजिस्टर (टीएफटी), फलेक्सिबल प्रिंटेड सर्किट्स (एफपीसी) और फिंगर प्रिंट मॉड्यूल का विनिर्माण करेगी। स्थानीय विनिर्माण संयंत्र तैयार हैं और 2019 की तीसरी तिमाही से यहां उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक इससे अगले तीन साल में 6,000 लोगों को रोजगार ‎मिलेगा।

Leave a Reply